सुकूनभरी खबर : प्रदेश में अब नए मामले 1511, जानिए हर जिले का हाल

देेवेन्द्र वाणी न्यूज। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है। दिवाली के बाद से अचानक बढ़ी संक्रमितों की संख्या में अब 11वें दिन भी गिरावट दर्ज की गई है।
जारी किए गए आंकड़ों में बुधवार को प्रदेश मे 1511 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि यह आंकड़ा 21 नवंबर को 3 हजार पार हो चुका था, लिहाजा अब संख्या के स्तर पर देखा जाएं, तो यह आधी हो चुकी है। इधर राजधानी जयपुर की बात करें, तो जयपुर में भी लगातार आंकडों में गिरावट अब राहत दे रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लंबे समय से राजधानी जयपुर और जोधपुर के आंकड़े ही सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रहे थे।

यह है जयपुर सहित अन्य जिलों का रिपोर्ट कार्ड
आंकड़ों की बात करें तो अभी भी सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर से ही है, यह संख्या बुधवार को 401 रही। हालांकि अब 500 से अधिक संक्रमित के आने का सिलसिला खत्म होने लगा है। इधर जोधपुर से 205 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह भी है कि बाकी सभी जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले हैं। वहीं हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया। अजमेर में 81, अलवर में 39 , बांसवाड़ा में 5 , बारां में 11, बाड़मेर में 24, बीकानेर में 27, भरतपुर में 61, बूंदी में 27, चित्तौड़गढ़ में 28, में 16, चूरू में 14, दौसा में 13, धौलपुर में 12, श्रीगंगानगर में 48, जैसलमेर में 19, जालौर में 17, झालावाड़ में 17, झुंझुनूं में 33, करौली में 16 , राजसमंद में 25, सिरोही में 24, कोटा में 61, नागौर में 61, पाली में 45, सीकर में 41, सवाईमाधापुर में 5, प्रतापगढ़ में 3 टोंक में 2 और उदयपुर में 75, नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *