बीकानेर, इण्डियन रेडक्रास सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में शिक्षाविद् मंजू खत्री की स्मृति में पीबीएम अस्पताल के औषध विभाग को कोविड वेक्सीनेशन के लिए जरूरत के उपकरण शुक्रवार को भेंट किए गए ।
रेड़क्राॅस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट सभागार में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बी के गुप्ता, अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही, डॉ संजय कोचर डॉ रोहिताश्व कुलरिया सहित उपस्थित चिकित्सकों को थर्मामीटर, आक्सोमीटर, सेनेटाइजर एवं मास्क उपलब्ध करवायें गये ।
इस अवसर पर मेहता ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी सदैव पीड़ित व्यक्ति की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था है, मेहता ने भामाशाह लोगों को आह्वान किया की वह इस महामारी को रोकने में आगे आकर जरुरतमंद की सेवा करें, उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की ।
रेड़क्राॅस सोसायटी के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी जनसेवा के काम में हमेशा की तरह कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अपनी भूमिका निभाने वाली संस्था है ।
Home Uncategorized रेडक्राॅस सोसायटी ने पीबीएम अस्पताल के औषध विभाग को थर्मामीटर, आक्सोमीटर, सेनेटाइजर...