बीकानेर। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को फिर से सुबह की रिपोर्ट में 502 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। ऐसे में बीकानेर में अब आठ सौ के आसपास नियमित रूप से नए रोगी आ रहे हैं। एक सुखद आंकड़ा ये है कि पिछले दो दिन से सौ से अधिक रोगियों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है।

बीकानेर में शनिवार को मिले पॉजिटिव में आधी संख्या तो अकेले बीकानेर और जस्सूसर गेट सेटेलाइट की है। इन दोनों सेटेलाइट से शनिवार को 346 नए केस सामने आए हैं। सर्वाधिक रोगी जस्सूसर गेट के पास स्थित सैटेलाइट अस्पताल से मिल रहे हैं। यहां शनिवार की सुबह 135 पॉजीटिव केस सामने आए हैं जबकि यहां शुक्रवार को 293 टेस्ट हुए थे। कमोबेश हर दूसरा रोगी अब पॉजीटिव आ रहा है। बड़ी बात यह है कि बीकानेर के कोविड आउटडोर से ज्यादा पॉजीटिव केस शनिवार को सेटेलाइट अस्पताल में आए हैं। ऐसे ही हालात गंगाशहर स्थित सेटेलाइट अस्पताल के है, जहां शनिवार सुबह 121 पॉजिटिव केस आए हैं। यहां 240 सेम्पल की जांच हुई थी। यहां भी हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव है। पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर से शनिवार को 97 पॉजीटिव केस आए हैं। जबकि यहां टीबी और चेस्ट विभाग से ग्यारह नए पॉजिटिव मिले। बीकानेर के जिन क्षेत्रों में डबल फिगर में केस आ रहे हैं, उनमें लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 12, फोर्ट डिस्पेंसरी से 38, दुलचासर से 15, दो नंबर डिस्पेंसरी से 29 रोगी मिले हैं।

सेनेटाइजेशन का काम भी जारी

उधर, कई स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ नगर निगम भी बीकानेर में सेनेटाइजेशन का काम कर रहा है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। ट्रेक्टर में ड्रम रखकर उससे छिडकाव किया जा रहा है। इस काम में बीकानेर की कई स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग कर रही है। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए फिर से समाज सेवा का बीड़ा उठाया है इसके तहत आज शुक्रवार को शहर के कुछ स्थानों पर ट्रैक्टर के पीछे मशीन लगाकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है।

आज कहां कितने रोगी

सेम्पल कलेक्शन सेंटर कुल पॉजिटिव केस
सैटेलाइट अस्पताल जस्सूसर गेट 135
सैटेलाइट अस्पताल गंगाशहर 121
पीबीएम कोविड आउटडोर 97
फोर्ट डिस्पेंसरी 38
UPHC 2 29
गजनेर 2
टीम सीएमएचओ 2
रामपुरा 1
UPHC 3 3
रेलवे अस्पताल 4
रोडवेज 7
UPHC 05 7
UPHC 01 8
मिल्ट्री अस्पताल 2
दुलचासर 15
गडियाला 6
छत्तरगढ़ 3
टीबी अस्पताल 11
नापासर 2
श्रीकोलायत 2