रावत दौड़ में ,पुरोहित शतरंज में विजेता

बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दौड़ व शतरंज के मुकाबले खेले गये। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि सादुल स्पोर्टर्स स्कूल में हुई 100 मीटर की दौड़ में पिछली बार के विजेता अनिल रावत ने अपने खिताब को बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जयनारायण दूसरे तथा गिरीश श्रीमाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उधर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में खेली गई शतरंज प्रतियोगिता में मुकेश पुरोहित चार अंकों के साथ विजेता घोषित किये गये। गुलाम रसूल ने तीन अंकों के साथ दूसरा,महेन्द्र मेहरा तीसरे तथा बलदेव रंगा चौथे स्थान पर रहे। मधुप वशिष्ट ने पांचवा,अजीज भुट्टों ने छठां,रोशन बाफना ने सातवां स्थान प्राप्त किया। शतररंत प्रतियोगिता में चीफ आर्बिटर रामकुमार व सहायक के रूप में भानू प्रताप मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सुशील चौधरी की भूमिका अहम रही।शतरंज प्रतियोगिता का आगाज पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद व महावीर रांका ने मोहरे खेलकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *