राठौड़ बोले- VAT घटाने का साहस जुटाएं गहलोत, केन्द्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई, अब गहलोत सरकार दे राहत

जयपुर, राजस्थान BJP नेताओं ने अब गहलोत सरकार से मांग की है कि वह भी वैट घटाकर पेट्रोलियम के दाम कम करे। केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटाने से राजस्थान में पेट्रोल 9.55 रुपए और डीजल 7.20 रुपए लीटर सस्ता हुआ है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर और घरेलू गैस के सिलेंडर पर सब्सिडी देकर मोदी सरकार ने किसान, व्यापारी, मिडिल क्लास और गरीबों को राहत दी है। उन्होंने कहा अपने जन घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने, पिछली बीजेपी सरकार के समय पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 फीसदी वैट घटाने और महंगाई को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने आए दिन आंदोलन के नाम पर नौटंकी करने वाली गहलोत सरकार को अगर वास्तव में जनता से वास्ता है, तो उसे पेट्रोल-डीजल पर वैट में तुरंत कमी करके जनता को राहत देनी चाहिए। राठौड़ ने कहा कि CM गहलोत ने राज्य में 5 जुलाई 2019 से लेकर अब तक 4 बार अलग-अलग समय पर जो आदेश जारी कर पेट्रोल पर 12 फीसदी और डीजल पर 10 फीसदी वैट बढ़ाया है, उसे कम करने का साहस जुटाएं। ताकि महंगाई से त्रस्त जनता को राहत मिले।

अब राज्य सरकार VAT कम कर जनता को राहत दे-पूनिया

BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने डीजल, पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दामों में भारी कमी कर जनता को फिर बड़ी राहत दी है। अब राज्य की कांग्रेस सरकार वैट कम कर जनता को राहत दे। उन्होंने कहा ऐतिहासिक फैसले में मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की है। पिछले साल नवंबर में भी मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 और डीजल पर 10 रुपए की कटौती कर बड़़ी राहत दी थी। कांग्रेस सरकार की ओर से वैट में कटौती नहीं करने के कारण देश में सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल राजस्थान में मिल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत को राज्य की जनता के हित में गंभीरता से विचार कर डीजल-पेट्रोल पर वैट में कमी कर राहत देनी चाहिए। केंद्र के खिलाफ झूठी और बिना फैक्ट की बयानबाजी बंद करनी चाहिए।

केन्द्र ने 2 बार घटाई एक्साइज ड्यूटी,अब गहलोत दें राहत-राजे

पूर्व CM वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार केन्द्र को कोसती रही है। जबकि केन्द्र सरकार ने दो बार एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। अब राज्य सरकार को भी पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर जनता को राहत देनी चाहिए। राजे ने कहा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क घटाने से अब देश में पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। वहीं उज्ज्वला योजना में 12 सिलेंडर तक 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी देने का निर्णय भी मोदी सरकार ने लिया है, जिससे 9 करोड़ माताओं-बहनों को बड़ी मदद मिलेगी।

अब राज्य सरकारों की बारी-शेखावत

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा है कि दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को इस समय संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके कोविड समेत कई कारण हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बहुत बड़ी कटौती की है। अब राज्य सरकारों की बारी है कि वे भी अपनी ओर से जनता को राहत दें। जनता जनार्दन को बधाई। मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण का आभार है।

CM से विशेष निवेदन केन्द्र को धन्यवाद दें,पड़ोसी राज्यों के बराबर पेट्रोलियम कीमतें लाएं-कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री को विशेष निवेदन करता हूँ कि वह भी इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दें और पेट्रोल-डीजल की कीमत पर टैक्स कटौती कर राज्य की जनता को राहत दें। कटारिया ने कहा राजस्थान में वैट घटाकर कम से कम इतनी रेट पर ले आएं कि पड़ोसी राज्यों के बराबर राजस्थान में पेट्रोलियम की कीमतें हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *