घर में अकेली रह रही आरएएस अफसर की बहन की हाथ-पैर बांधकर हत्या

जयपुर के एसडीएम की बहन का मर्डर:

लूट के लिए वारदात की आशंका

जयपुर, शहर में अज्ञात बदमाशों ने आरएएस अफसर की बहन की बंधक बनाकर हत्या कर दी। वारदात शहर के शिप्रापथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर- 23 में सोमवार को हुई। वारदात का पता चलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस सहित डीसीपी हरेंद्र महावर मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। वहीं, पुलिस ने शव को साकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस ने यह पूरी वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका जाहिर की है। हालांकि, अन्य पहलूओं पर भी जांच की जा रही है। यह साफ नहीं हो सका है कि इस वारदात में लूट हुई है या नहीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतका विद्या देवी (55) सेक्टर 23 में अकेली रहती थी। उनके बच्चे भोपाल में रहते हैं।

सुबह 7 बजे दूध लेती दिखी थी महिला
जानकारी अनुसार, आज सुबह करीब 7 बजे विद्या देवी को आस-पड़ोस के लोगों ने घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था। इसके बाद गाय को चारा डालने भी गईं थी। फिर उनको घर के बाहर नहीं देखा गया। लोगों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले जैन परिवार को विद्या देवी के परिजनों ने फोन किया और बताया विद्या देवी फोन अटेंड नहीं कर रही है, एक बार आप जाकर देखिए। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस।
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस।

उनके छोटे भाई युगांतर शर्मा आरएएस हैं। वे जयपुर शहर में एसडीएम हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह विद्या देवी के परिचित उनके घर पहुंचे। तब घर के अंदर एक कमरे में विद्या देवी फर्श पर पड़ी थी। उनके हाथ पैर बंधे हुए थे। शॉल का रस्सी के तौर पर इस्तेमाल हुआ। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब विद्या देवी के भाई युगांतर शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *