राजस्थान के देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना से प्रशासनिक अधिकारियों में भारी आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) एसोसिएशन ने आज पेन डाउन हड़ताल का आह्वान किया, जिसमें बीकानेर के आरएएस अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

हड़ताल के तहत बीकानेर में आरएएस अधिकारियों ने सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालते हुए विरोध जताया। मार्च के बाद अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषी नरेश मीणा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य सरकार से कड़े कदम उठाने की भी अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।