खेल लेखन क्षेत्र में झंवरलाल व्यास के योगदान को बताया अविस्मरणीय
बीकानेर। खेल लेखक स्व. झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की जयंती के अवसर पर रंगीला फाउण्डेशन द्वारा मंगलवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित सत्संग भवन में तुलसी के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया।
इस दौरान पूर्व खेल अधिकारी रामकुमार जोशी, गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के रामनाथ आचार्य, खेल लेखक मनीष जोशी, संस्था अध्यक्ष एडवोकेट बसंत आचार्य, गोविंद सिंह निर्वाण, अनिरूद्ध आचार्य, मोहित एवं रोहित व्यास सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार चौदहवीं बार यह आयोजन किया गया है। इस मुहिम के तहत अब तक तुलसी के लगभग ढाई हजार पौधे वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तुलसी का आध्यात्मिक एवं औषधीय महत्त्व है। आज विज्ञान ने भी इसे मान लिया है। शास्त्रों में इसकी महत्ता को रेखांकित किया गया है।
अतिथियों ने स्व. रंगीला द्वारा खेल लेखन एवं शतरंज के क्षेत्र में दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि संस्था उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण कर रही है। ऐसे आयोजन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे पहले अतिथियों ने रंगीला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सचिव हरि शंकर आचार्य ने रंगीला फाउण्डेशन के उद्देश्यों एवं कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने आगंतुकों का आभार जताया।