राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए निधि संग्रह अभियान को लेकर बैठक हुई, देखे विडियो

श्रीकोलयत धर्मेश पुष्करणा। कोलायत की जाट धर्मशाला में बुधवार को “राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट” हेतु राम मंदिर हेतु निधि संग्रह अभियान की बैठक हुई । बैठक की जानकारी देते हुए खींयाराम सैन ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह, जिला नोखा सवाईसिंह उपस्थित रहे,सवाई सिंह ने बताया कि राम जन्म भूमि निधि संग्रह अभियान विश्व का आज तक का सबसे बड़ा अभियान है देश भर में सभी वर्गों के तथा प्रत्येक घर से यथाशक्ति सहयोग लिया जाएगा बैठक में संघ , विहिप , विद्या भारती ,विद्यार्थी परिषद एवम्
विविध क्षेत्रों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसके तहत खंड एवम् उपखंड संचालन समिति का गठन किया गया।

बैठक में निम्न दायित्व की घोषणा हुई

खंड प्रमुख हनुमान गिरी, सह प्रमुख विजय कुमार शर्मा, कोष प्रमुख खींया राम, सह कोष प्रमुख
रूपकिशोर, कार्यालय प्रमुख बलदेव गहलोत,एवम् प्रचार प्रमुख धर्मेश रंगा ओर राहुल सेवग को बनाया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *