प्रदेश में 319 प्रत्याशी ऐसे, जिनके नाम में हैं ‘राम’
बीकानेर। मतदान का दिन नजदीक आते ही प्रदेश के प्रत्याशी अब रामभरोसे हो रहे हैं। विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब तब सुनाई देता रहता है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि स्वयं ‘राम’ अभी कोर्ट भरोसे हैं।
इन सबके बीच यह तथ्य अपने आप में दिलचस्प है कि चुनाव मैदान में उतरे दो हजार से ज्यादा उम्मीदवारों में से कुल 319 उम्मीदवारों के नाम में ‘राम’ है। सत्ताधारी भाजपा के 30 और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कुल 23 ‘राम’ इस चुनावी समर में अपनी राजनीतिक तकदीर आजमाने उतरे हैं।
प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर बात की जाए तो 319 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनमें नाम में ‘राम’ है। इनमें भाजपा के 30, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी के 27 और निर्दलीय 107 हैं।
बीजेपी के 30 प्रत्याशी
भाजपा के रामप्रताप (हनुमानगढ़), रामसिंह (सादुलपुर), खेमाराम (सूजानगढ़), रामलाल (चौमूं), रामावतार (चाकसू), रामहेत (किशनगढ़), रामस्वरूप (वैर), रामकिशोर (बांदीकुई), रामविलास (लालसोट), रामसहाय (निवाई), रामस्वरूप (नसीराबाद), मोहनराम (नागौर), रामचंद्र (खीवंसर), भंवराराम (मेड़ता), रूपाराम (मकराना), केसाराम (मारवाड जंक्शन), जोराराम (सुमेरपुर), पब्बाराम (फलौदी), भैंराराम (औसियां), जोगाराम (लूणी), सोनाराम (बाड़मेर), अमराराम (पचपदरा), लादूराम (गुढ़ामनाली), आदूराम (चौहटन), पूराराम (भीनमाल), दानाराम (सांचौर), ओटाराम (सिरौही), समाराम (पिंडवाड़ा), जगासीराम (रेवदर), कालूराम (डग) से चुनाव मैदान में है।
कांग्रेस के 23 नाम
वहीं कांग्रेस के रामलाल (प्रतापगढ़), रामगोपाल (रामगंजमंडी), रामनारायण (पीपलदा), रामलाल (मांडल), दयाराम (खेरवाड़ा), लालाराम (पिंडवाड़ा), जीवाराम (सिरौही), सुखराम (सांचौर), सेवाराम (आहोर), पदमाराम (चौहटन), हेमाराम (गुढ़ामनाली), मेवाराम (बाड़मेर), रूपाराम (जैसलमेर), हीराराम (बिलाड़ा), किशनाराम (लोहावट), जासाराम (मारवाड़ जंक्शन), रामनिवास (परबतसर), रामनारायण (नसीराबाद), टीकाराम (अलवर ग्रामीण) रामचंद्र (बहरोड़), परसराम (धोंद), मंगलराम (श्रीडूंगरगढ़) गोविंदराम (खाजूवाला) चुनाव मैदान में है।
200 सीटों वाली विधानसभा में 199 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिये कुल 2294 उम्मीदवारों में से सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं कांग्रेस ने 195 और बसपा ने 190 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
आम आदमी पार्टी ने 142 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में भेजा है। भाजपा के 30, कांग्रेस के 23, बसपा के 27, और निर्दलीय 107 सहित कुल 319 राम चुनाव में अपना अपना भाग्य आजमाएंगे।
इनमें से किसका राजतिलक होगा यह तो 11 दिसंबर को घोषित होने वाले परिणाम के दिन ही पता चल सकेगा।