बीकानेर। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में आज सुबह भारत के लिए एक सुनहरा सुर्योदय लेकर आई है। राजस्थान की रहने वाली शुटर अवनि लखेरा ने 10 मीटर एयर राईफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में जीता गया पहला स्वर्ण पदक है। अवनि के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इस मुकाबले में क्वालिफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर जयपुर की अवनि ने फाइनल्स में एंट्री ली। जयपुर की अवनि ने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया, जो बाकी आठ निशानेबाजों में जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त था। खेल के आखिर तक अवनि ने निरंतरता बनाए रखा। उन्होंने लगातार 10 से अधिक के स्कोर बनाए। भारतीय खिलाड़ी लेखरा के साथ ही चीन की झांग कुइपिंग और यूक्रेन की इरियाना शेतनिक 626.0 के पैरालंपिक क्वालीफिकेशन रिकार्ड के साथ पहले दो स्थान हासिल किए।
अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर शूटिंग शुरू की
अवनि कुछ दिन डिप्रेशन में रही और अपने आप को कुछ दिनों तक कमरे बंद कर लिया। माता-पिता के सतत प्रयासों के बाद अवनि में आत्म विश्वास लौटा और अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर वह निशानबाजी करने लगी।