बीकानेर, संकल्प नाट्य समिति द्वारा राजस्थानी नाटक ‘‘भूरिया लटूरिया’’ का मंचन स्थानीय टाऊन हॉल में सांय 7ः00 बजे किया जायेगा। राजस्थानी भाषा के इस मूल नाटक ‘‘भूरिया लटूरिया’’ में मुख्य रूप से सांवरी, भूरिया लटूरिया के ईर्द गिर्द घुमता हुआ ये दिखाया गया है कि विवाह करके बच्चे पैदा करना और फिर उन्हें उन्हीं के हाल पर छोड़ देना समाज के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैये की ओर इंगित करता है। इस नाटक के रोचक और रोमांचक घटनाक्रम के आगे बढ़ने के साथ-साथ हास्य और व्यंग्य के माध्यम से अंदर-अंदर ही दर्षकों को कचोटता है और एक सवाल पैदा करता है कि आखिर ऐसी संतान क्यों पैदा की जाये ? और साथ ही नाटक ‘‘भूरिया लटूरिया’’ ये संदेष भी छोड़ जाता है कि स्त्री के प्रेम और समर्पण को हमेषा ही नज़र अंजाद क्यों किया जाता है ? क्यों नहीं स्त्री के प्रेम और समर्पण को सराहा जाता। नाटक ‘‘भूरिया लटूरिया’’ का लेखन हरीष बी. शर्मा और निर्देषन बीकानेर की वरिष्ठ रंगनेत्री एवं रंगनिर्देषिका मंजूलता रांकावत ने किया है।