बीकानेर। आज राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया भारत में पहली कोराना नामक महामारी के चलते आज समूचा भारत 21 दिन के लॉक डाउन के अंदर वह रहा है उस दौरान इसमें कोई भी भूखा ना सोए। इसलिये आज राजस्थान यूथ क्लब ने सामाजिक पहल करते हुए जरूरतमंद को राशन का सामान सहयोग स्वरूप देने का निर्णय किया। क्लब के जयदीपसिंह जावा ने बताया कि इसी के तहत राजस्थान युथ क्लब ने आज 100 परिवार के लोगो की राशन की व्यवस्था की जिसमें आटा, तेल,नमक,हल्दी,चायपत्ती,चीनी व अन्य राशन का सामान वितरण करेंगे आज इस जनसहयोग के कार्यक्रम में सरकार की एडवाइजरी की पालना कर भवानी चौधरी, कुंदन चौधरी, किशोर चौधरी, ठाकुर प्रसाद, दयाल गोदारा, प्रदीप चौधरी, गौरीशंकर चौधरी,सुरजीत बांठिया,विशाल कछावा, राजेंद्र काकड़, जगदीश भूटिया, जगदीश रामावत सहित अन्य क्लब के सदस्य व सामाजिक गणमान्य लोग पूरे निर्दशों की पालना कर उपस्थित रहे।