जयपुर. राजस्थान में तबादलों के सीजन में राज्य की ब्यूरोक्रेसी में तबादला का दौर जारी है. RAS अफसरों के बाद राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 13 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. जबकि 2 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. IPS उमेश मिश्रा अब इंटेलिजेंस महानिदेशक बने हैं. जबकि IPS नीना सिंह सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में महानिदेशक बनीं हैं. राज्य के कार्मिक विभाग में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा के करीब 250 से अधिक अफसरों का तबादले किये गए थे. इसके बाद सरकार ने 5 IAS अफसरों को इधर से उधर किया. सरकार ने अब 13 IFS अफसरों का तबादला किया है.
-समीर कुमार दुबे -प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन),
-स्नेह कुमार जैन- प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास)
अरविंदम तोमर- मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर
-अरिजीत बनर्जी -अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आईटी जयपुर के पद पर हुआ तबादला.
-अरुण कुमार- सहायक वन संरक्षक सरिस्का बाघ परियोजना.
-मानस सिंह- सहायक वन संरक्षक रणथंभौर बाघ परियोजना.
-मारिया साइन- सहायक वन संरक्षक- मुकन्दरा हिल्स बाघ परियोजना.
-पी. बाला मुरूगन सहायक वन संरक्षक राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर के पद पर हुआ तबादला.
-गोविंद सागर भारद्वाज- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोटेक्शन.
-आनंद मोहन- सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड.
-केसीए अरुण प्रसाद- मुख्य वन संरक्षक एवं तकनीकी सहायक कार्यालय.
-शैलजा देवल- वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण वानिकी प्रशिक्षण संस्थान जयपुर.
-अमर सिंह गोठवाल- वन संरक्षक एफपीआरपी बनास जयपुर के पद पर हुआ तबादला.