राजस्थान के दौसा जिले के एसपी मनीष अग्रवाल पर बलात्कार के आरोपी ने 25 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में आरोपी ने सरकार तक शिकायत पहुंचाई है। इसके बाद बलात्कार के मामले की जांच आईजी ऑफिस को ट्रांसफर कर दी गई। जबकि 25 लाख रुपए मांगने संबंधी शिकायत की जांच पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा का सौंपी गई है। एडीजी सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जांच आई थी। फिलहाल इस मामले के बारे में ज्यादा नहीं बताया जा सकता।

सिंकदरा थाने का है मामला

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के खिलाफ दौसा जिले के सिकंदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई ना करने की एवज में यह राशि मांगी गई थी। लेकिन आरोपी ने एक कैबिनेट मंत्री के माध्यम से सरकार तक अपनी शिकायत पहुंचाई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जिस व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ है वह कस्टम अधिकारी है और राज्य से बाहर उसकी पोस्टिंग है।

चार माह पुराना है मामला: एसपी

एसपी मनीष अग्रवाल का इस मामले में कहना है कि यह मामला करीब चार माह पुराना है। बलात्कार के आरोपी ने यह आरोप लगाया कि एसपी उसे फंसाना चाहते है। इस फाइल को आइजी कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद कोई जानकारी उनके पास नहीं है।