राजस्थान रॉयल्स कप विजेता बीकानेर गर्ल्स टीम का सम्मान

बीकानेर, 18 नवंबर। राजस्थान रॉयल्स कप इंटरस्कूल अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने वाली बीकानेर की बादनू टीम का नगर आगमन पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा भव्य सम्मान किया गया।

सादुल क्लब मैदान में आयोजित इस सम्मान समारोह में टीम की सभी क्रिकेट खिलाड़ियों और उनके कोच-मैनेजर को स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह, उपाध्यक्ष अफरोज खान, और अन्य पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

संबोधन और प्रशंसा
सचिव रतन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की इन प्रतिभावान क्रिकेटरों ने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के माध्यम से राजस्थान रॉयल्स कप में शानदार जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ भविष्य में भी ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और हरसंभव सुविधा प्रदान करेगा।

टीम के कोच और सम्मानित खिलाड़ी
कोच राकेश कुमार ने बताया कि इस टीम में शामिल सभी 14 खिलाड़ी महात्मा गांधी राजकीय स्कूल, बादनू की छात्राएं हैं। समारोह में टीम की कप्तान निशा हटीला और खिलाड़ियों कंचन, मनीषा, सरिता, केलम, संगीता, प्रियंका, देवकी, रचना, अनुराधा, आईना, भावना, गायत्री और आरती को सम्मानित किया गया। साथ ही, कोच और प्रबंधक सांवरमल डेलू, विकास कुमार, और राकेश कुमार का भी बहुमान किया गया।

आयोजन की खास बातें
कार्यक्रम का संचालन आशा ओझा ने किया, जबकि आभार व्यक्त अफरोज खान ने किया। इस समारोह ने बीकानेर की गर्ल्स क्रिकेट प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की आशा को और बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *