दिसंबर का महीना पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का महीना होता है लेकिन इस भयंकर ठंड के मौसम में भी राजस्थान गर्मी नए रिकॉर्ड बना रहा है। आलम यह है कि प्रदेश के 14 शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री के पार चला गया। वहीं 8 शहरों में गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

गुरुवार को बाड़मेर में 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिन का पारा 34.7 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले 8 दिसंबर, 2003 को यहां 35.7 डिग्री रहा था। जोधपुर में 12 व जयपुर में 8 साल बाद दिसंबर का सबसे गर्म दिन रहा। जयपुर में दिन का पारा 30.2 डिग्री व रात का 12.0 डिग्री रहा।

ज्यादातर शहरों में रात-दिन के पारे में अंतर भी 26 डिग्री तक हो गया है। चुरू में रात का पारा 6.5 डिग्री जबकि दिन का 32.3 रहा। माउंट आबू में 4 डिग्री पारे के साथ सबसे ठंडी रात रही। उत्तरी हवाओं का असर कम होने से बढ़ी गर्मी

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होने और मौसम साफ रहने से धूप अच्छी तरह खिल रही है। इससे दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ा है लेकिन रात का तापमान सामान्य स्तर पर बना हुआ है। इससे दिन गर्म व रातें ठंडी हुई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन में फिर से उत्तरी हवाओं का असर प्रदेश के मैदानी इलाकों में पड़ेगा। इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी। हालांकि, इस दौरान बारिश या बादल छाए रहने के कोई आसार नहीं हैं।

बाड़मेर 34.7 डिग्री- 17 साल पहले 8 दिसंबर, 2003 को 35.7 डिग्री था अधिकतम पारा।
जोधपुर 33.3 डिग्री- 12 साल पहले 4 दिसंबर, 2008 को 34.8 डिग्री पहुंचा था तापमान।
जयपुर 30.2 डिग्री- 8 साल पहले 6 दिसंबर, 2012 को रहा था 30.7 डिग्री तापमान।
उदयपुर 31.6 डिग्री- 5 साल पहले 29 दिसंबर, 2015 को 32.0 डिग्री था दिसंबर में पारा।