राजस्थान: पूर्णतय स्कूल खोलने की तैयारी

राजस्थान में पहली से पांचवीं तक के स्कूल फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार की अगली गाइडलाइन में इन स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट 7 प्रतिशत से नीचे आ गई है। बारह जिलों में तो 5% से भी कम है। ऐसे में शिक्षा विभाग इन जिलों में पढ़ाई ऑफलाइन शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

राजस्थान के अलावा कई राज्यों में पहली से बारहवीं तक के स्कूल ओपन हो गए हैं। इन स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह शुरू होने के बाद भी बच्चों में कोविड केस बहुत ज्यादा देखने को नहीं मिल रहे हैं। इसी को आधार बनाकर राजस्थान भी कदम बढ़ाना चाहता है। उत्तरप्रदेश में भी पहली से बारहवीं तक के स्कूल ओपन हो गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, पुदुचेरी, तमिलनाडु, झारखंड, पंजाब, बिहार में भी स्कूल पूरी तरह खुल गए हैं। शिक्षा विभाग ने इन राज्यों का जिक्र करते हुए स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार करना शुरू किया है। स्कूल फिर से खोलने के लिए बनने वाली गाइडलाइन में हेल्थ व होम डिपार्टमेंट की सिफारिश ज्यादा महत्व रखती है। ऐसे में इन दोनों विभागों को हालात से रूबरू करवाने के लिए शिक्षा विभाग अन्य राज्यों का हवाला देकर स्कूल खोलने की मांग रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *