जयपुर। राजस्थान के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों व 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को मतदान होगा। शनिवार शाम प्रचार समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जनसंपर्क में जुटे हैं।
प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
चुनाव में 1,778 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्यों के लिए और 12,663 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में दो करोड़ 41 लाख, 87 हजार, 946 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी.एस मेहरा ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों में चुनाव कराए जा रहे हैं।
पहले चरण में लगभग 25 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 50 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव संपन्न करवाएंगे। जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर को होगा। वहीं उपप्रधान या उपप्रमुख के लिए 11 दिसंबर को चुनाव होगा। उसी दिन शाम पांच बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना का काम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी । पहले चरण के चुनाव के लिए 10,131 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।