देेवेन्द्र वाणी न्यूज,

कोटा, राजस्थान के कोटा में स्थित शॉपिंग मॉल के सामने बुधवार रात को निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। इसके कारण 1 की मौत 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा शहर में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। घायलों में 5 की हालत गंभीर है। हादसा कोटा के झालावाड़ रोड़  स्थित सिटी मॉल के पास हुआ। यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर का लोहे का भारी स्ट्रक्चर अचानक गिर गया। हादसे में निर्माण कार्य में लगे 12 मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। ये सभी मजदूर फ्लाइओवर का स्लैब डालने के लिए स्ट्रक्चर तैयार कर रहे थे।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने हादसे की जांच के लिए नगरीय निकाय सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है । कमेटी तीन दिन में रिपोर्ट देगी। जानकारी के अनुसार शटरिंग की क्वालिटी कमजोर होने कारण यह हादसा होना माना जा रहा है।  फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जयपुर की बंसल कंपनी के पास है। मौके पर सुरक्षा के उपकरण भी नहीं थे।