तेज रफ्तार बस ने दंपति को कुचला, मौत; 14 दिन पहले हुई थी शादी

जयपुर। जयपुर के चंदवाजी इलाके में ताला मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक से जा रहे नवदंपती को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों की 14 दिन पहले 30 नवंबर को शादी हुई थी। बेकाबू बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, जिसमें बस सवार 15 यात्री जख्मी हो गए।

इस दर्दनाक हादसे में शाहपुरा के खोरी रोड निवासी महेश कुमार यादव (22) और उनकी पत्नी संजना (20) की मौत हो गई। महेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रुप से जख्मी संजना की दो घंटे बाद अस्पताल में मौत हुई। महेश और संजना की 14 दिन पहले ही शादी हुई थी। नवदंपती सोमवार दोपहर को जैतपुर खींची में रहने वाली अपनी बुआ के यहां जा रहा था।

सात बहनों का इकलौता भाई था महेश

हादसे में मारा गया महेश सात बहनों का इकलौता भाई था। 6 बहनें उससे बड़ी और एक छोटी है। सभी बहनों की शादी हो चुकी है। महेश की शादी से तीन दिन पहले यानी 27 नवंबर को उसकी तीन बहनों की शादी हुई थी।

वहीं, संजना के भाई की शादी 7 दिसंबर को हुई थी। ऐसे में दोनों परिवारों में अभी खुशियों का माहौल था। महेश अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसके पिता शंभूदयाल यादव हलवाई का काम करते हैं।

बेटे का शव देख बार-बार बेसुध हुए पिता

हादसे की खबर सुनते ही बड़ी संख्या दोनों परिवार के लोग निम्स अस्पताल पहुंच गए। यहां पर बेटे और बहू की मौत की खबर सुनकर पिता शंभुदयाल बार-बार बेसुध हो रहे थे। उन्हें रिश्तेदार संभालते रहे। यही हाल संजना के पिता जगदीश प्रसाद का भी रहा।

ताला मोड़ कट के पास ज्योंही बाइक को घुमाया, बस ने कुचला

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर ताला मोड़ के पास बाइक चला रहे महेश ने ज्योंही कट पर बाइक को घुमाया। तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी और बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस के टायरों के नीचे कुचलने से महेश की मौके पर मौत हो गई।

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बस में मौजूद सवारियों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस व निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। करीब 17 सवारियों को चोट आईं। उन्हें निम्स अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां से 10 को छुट्‌टी दे दी गई। हादसे की सूचना पर चंदवाजी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को हटाया।

बस सवार पाटन निवासी प्रत्यक्षदर्शी महेश यादव ने बताया- मैं चालक की सीट के पीछे ही बैठा था। मैं कोटपूतली से जयपुर आ रहा था। ताला मोड़ के पास आगे चल रही बाइक सवार ने कट पर बाइक घुमाई पर बस इतनी तेज थी कि बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित हुई। एक बार पलटकर सीधी हुई और फिर पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *