देवेंद्र वाणी न्यूज़,  जोधपुर,। कोरोना के संक्रमण काल के बीच विवाह समारोह को लेकर सरकारी बंदिशें हैं। वही, शादी विवाह में अपने हाथ की सफाई से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश भी सक्रिय हैं। जोधपुर के रिक्तियां भैरूजी चौराहा स्थित रेलवे के सामुदायिक भवन में चल रहे एक शादी समारोह के रिशेप्शन पर आए बदमाश ने पहले जमकर खाना खाया। फिर स्वागत द्वार के पास रखा रुपयों से भरा बैग ले भागा। समारोह में आए लोगों ने युवक का पीछा भी किया, लेकिन वह उनकी नजरों से ओझल होकर भाग गया। रातानाड़ा थाना इस मामले में पड़ताल कर रहा है। रातानाडा थाने के एएसआइ कालू सिंह ने बताया कि शक्ति कॉलोनी निवासी नरेश शर्मा पुत्र चंद्रप्रकाश शर्मा रेलवे में नौकरी करते हैं। उनकी पुत्री की शादी का रिशेप्शन रिक्तियां भैरूजी चौराहा स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में हुआ।

यहां अन्य महमानों की भांति ही एक युवक भी आया। वह पहले रिशेप्शन हॉल तक गया और खाना खाया। खाना खाने के बाद युवक स्वागत द्वार तक पहुंचा। यहां पर घर के लोग बैठे थे। पास में रेलवे कॉपरेटिव का बैग था। जिसमें मेहमानों द्वारा दी गई नेग की राशि भी थी। जोकि तकरीबन एक लाख 75 हजार की राशि थी, युवक इस स्वागत द्वार के निकट पहुंचा और बैग उठकर तेजी से भाग निकला। इससे एक बारगी माहौल में हड़कंप मच गया। समारोह में आए कुछ लोगों ने युवक का पीछा भी किया, लेकिन वह पीछे बने रेलवे क्वार्टर से आगे भाग ओझल हो गया। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें बदमाश नजर आया है। अब घरवालों द्वारा की वीडियो व फोटोग्राफी से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

मेडिकल की दुकान पर रुपये रख भूला, शातिर चुरा ले गया

जोधपुर के चौपासनी रोड स्थित एक निजी अस्पताल की मेडिकल दुकान पर दवाई लेने के बाद व्यक्ति अपने रुपये काउंटर के पास में भूल गया। वापस लौटा तो रुपये गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहना युवक रुपये ले जाते नजर आया है। प्रतापनगर पुलिस ने घटना के संबंध में पड़ताल आरंभ की है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 21 की रहने वाली चंदकिरण उर्फ टीना पत्नी जितेंद्र छंगाणी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई मूलचंद की तबीयत ठीक नहीं होने पर वह गांव से जोधपुर आया था। चौपासनी रोड पर आए एक निजी अस्पताल पर अपना चेकअप कराया और दवाई लेने मेडिकल की दुकान पर गया।

उसने 2119 रुपये की दवाई ली और 2250 रुपये पॉलिथीन की एक थैली में डाले थे। दवाई लिए जाने के बाद वह रवाना हो गया और उक्त पॉलिथीन थैली को भूल गया। कुछ क्षण बाद याद आने पर वह दुकान के काउंटर पर पहुंचा तो यह थैली गायब मिली। उसके 2250 रुपये चोरी हो गए। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे जाने पर एक हेलमेट पहना युवक नजर आया जोकि रुपये लेकर जाते दिखा है। पुलिस अब युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।