जयपुर
कोरोना की जंग में लगातार प्रदेश जीत की ओर दिखाई दे रहा है। राजस्थान में अब कोरोनावायरस के आंकड़े 500 से कम भी नीचे जाते दिखाई दे रहे हैं । सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 457 नए मामले सामने आए हैं। लिहाजा ये सुखद ट्रेंड अब राहत दे रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश में 31 दिसंबर 13 जिलों में लगाया गए नाइट कर्फ्यू को अब 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में लगातार प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है। पहले जहां दिवाली के आसपास प्रदेश में 3000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे। वहीं अब धीरे-धीरे आंकड़ा पहले 1000 और अब 500 पर आ गया है। प्रदेश में अब रोज आने वाले कोरोना संक्रमित केसेज की संख्या 500 के आसपास ही आ रही है। खास बात यह भी है कि अब कई जगह तो एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया जा रहा है।
करौली, दौसा और धौलपुर में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं
प्रदेश में जहां आंकड़ा 500 के नजदीक पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को प्रदेश के करौली, दौसा और धौलपुर में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। राजधानी जयपुर में नए मरीजों की संख्या घटकर 100 से कम आने लगी है। जयपुर में बीते दिन नए मामले 71 आए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 69 पाली में 36, नागौर में 32, भीलवाड़ा में 30 , कोटा में 21, बूंदी में 18, चित्तौड़गढ़ में 17 , अलवर में 17, श्रीगंगानगर में 16, राजसमंद में 14, सिरोही में 13, उदयपुर में 13, अजमेर में 12, झालावाड़ में 11, डूंगरपुर में 9, बाड़मेर में 7, जैसलमेर में 7, झुंझुनू में 7, टोंक में 6,सीकर में6, जालौर में 5, बांसवाड़ा में 4, सवाई माधोपुर में 4, बारां में 3, हनुमानगढ़ में 3, बीकानेर में 3, भरतपुर में 1, चूरू में 1 और प्रतापगढ़ में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।