जयपुर। प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी अलग-अलग जिलों से 25 नए पॉजिटिव मरीज मिले। आज सुबह मिले नए पॉजिटिव मरीजों में 11 टोंक,10 जोधपुर, 2 झुंझुनूं और 1-1 अजमेर का है । प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है। इधर सवाई मानसिंह अस्पताल में जयपुर के एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई । प्रदेश में अब-तक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है ।
25 जिने आएं चपेट में
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । राजस्थान में क ोरोना संक्रमण की चपेट में 33 में से 25 जिले आ गए हैं। प्रदेश के 25 जिलों में संक्रमण फैला है। 11 जिलों के लिए विशेष योजना बनाने को स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सचिव का पत्र आया हैं। जयपुर के रामगंज की 13 जोन में बांटकर आज से फिर घर- घर सर्वे होगा। कोरोना महामारी में क ाम कर रहे शिक्षकों का विभाग सम्मान करेगा । शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के साथ विभाग के अधिक ारियों को भी डयूटी पर लगाया है। राजस्थान के जयपुर के रामगंज को 11 जोन में बांटकर आज से फिर स्क्रीनिंग शुरू होगी। बाहरी इलाकों को 5 जोन में बांटकर 20 मेडिकल टीम सर्वे करेगी । रामगंज में 400 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं ।