जयपुर।प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है ।आज सुबह भी 9 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। बता दें 7 पॉजिटिव मरीज रामगंज से वही 1-1 पॉजिटिव मरीज जोधपुर-झुंझुनूं में मिले। प्रदेशभर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है।जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई जबकि अकेले रामगंज क्षेत्र में 33 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है।

रामगंज में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 33

रामगंज में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 7 नए पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद रामगंज में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है । अगर पूरे जयपुर की बात करें तो जयपुर में अब-तक 41 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है ।

इस तरह बढ़ा रामगंज में पॉजटिव मरीजों का आंकड़ा

भीलवाड़ा के बाद जिस तरह रामगंज में अचानक केस बढ़े उससे तो यहीं लग रहा है राजस्थान में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच गया है । हालांकी स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार नहीं लेकिन जिस तरह से पिछले पांच दिनों में रामगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है उसे देखकर तो यही लगता है।
बता दें 26 मार्च को रामगंज में विदेश से आया युवक पॉजिटिव मिला । इसके बाद 27 मार्च को उसका दोस्त पॉजिटिव मिला । 30 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की औऱ से जारी रिपोर्ट में रामगंज में 10 पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया । 31 मार्च को रामगंज से एक 60 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव आया । 1 मार्च को दोपहर में आई रिपोर्ट में 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रामगंज में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई । 2 मार्च को सुबह-सुबह आई रिपोर्ट में रामगंज क्षेत्र से 7 नए मामले और सामने आए । अब रामगंज क्षेत्र में पॉजटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई।