राजस्थान में कोरोना अब डरावना होता जा रहा है। यहां जितनी संख्या में टेस्टिंग बढ़ रही है, उससे कई ज्यादा संख्या में केस बढ़ रहे हैं। 5 दिन की रिपोर्ट देखें तो राज्य में 65 फीसदी टेस्टिंग बढ़ी है, लेकिन केसों की संख्या में 800 फीसदी का इजाफा हुआ है। राजस्थान में स्थिति यह हो गई कि अब हर एक 10 मिनट में 13 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट भी जो 31 दिसंबर तक 0.60 फीसदी थी वह अब बढ़कर 3.33 फीसदी पर पहुंच गई।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से जारी डेटा को देखें तो 31 दिसंबर को पूरे राजस्थान में करीब 34 हजार लोगों की टेस्टिंग की गई थी, तब प्रदेश में कुल 208 पॉजिटिव केस मिले थे। अब 5 जनवरी तक ये टेस्टिंग बढ़कर 56,600 पर पहुंच गई और संक्रमित केसों की संख्या अब बढ़कर 1883 पर पहुंच गई।

जयपुर में संक्रमण दर 9% के पार
राजस्थान में सबसे ज्यादा तेजी से केस राजधानी जयपुर में बढ़ रहे है। विशेषज्ञों की मानें तो यहां कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू हो गया है। यही कारण है कि यहां 31 दिसंबर को संक्रमण की दर 2.17 फीसदी जो थी, वह बढ़कर अब 9.29 पर पहुंच गई। 31 दिसंबर को जयपुर में 4520 लोगों की टेस्टिंग की गई थी, जिसमें से 98 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। वहीं, 5 जनवरी तक टेस्टिंग ढाई गुना से ज्यादा बढ़कर 12,244 तक पहुंचा दी और इनमें से अब 1138 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। 5 जनवरी को जोधपुर में संक्रमण की दर करीब 7 फीसदी रही। इसे देखते हुए सरकार ने बुधवार देर रात इन दोनों शहरों के लिए अगल से गाइडलाइन जारी की।

राज्य में पिछले 6 दिन की टेस्टिंग की स्थिति

तारीख टेस्ट संख्या पॉजिटिव केस संक्रमण दर (%)
31 दिसंबर 34,287 208 0.61
1 जनवरी 31,023 301 0.97
2 जनवरी 30,556 355 1.16
3 जनवरी 14,848 550 3.70
4 जनवरी 53,524 1137 2.12
5 जनवरी 56,616 1883 3.33

कोटा, अजमेर, अलवर, प्रतापगढ़, सीकर, गंगानगर में भी बढ़ी संक्रमण दर
जयपुर के अलावा अब संक्रमण की रफ्तार तेजी से जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, प्रतापगढ़, सीकर, गंगानगर में भी बढ़ रही है। 5 जनवरी को राजस्थान के 33 में से 13 जिले ऐसे थे, जहां संक्रमण की दर 1 फीसदी से ज्यादा रही।

राज्य के 5 जिले अब भी कोरोना से सेफ
भले ही कोरोना की तीसरी लहर ने प्रदेश में दस्तक दे दी हो, लेकिन अब भी राज्य में 5 ऐसे जिले है जो कोरोना से बचे हुए है। इन जिलों में पिछले कुछ दिनों से एक भी केस नहीं मिला है। इसमें जैसलमेर, जालौर, राजसमंद, बूंदी और बारां जिला शामिल हैं। इन जिलों में आज दिन तक एक भी एक्टिव केस नहीं है।