जयपुर। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3454 नए कोरोना संक्रमित मिले और 85 लोगों की मौत हुई। महामारी के दौरान पहली बार मृतकों की संख्या दो अंकों में मिली है। राज्य में अब तक 8,103 लोगों की मौत होने के साथ ही कुल नौ लाख 31 हजार 200 संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 71099 है। एक दिन में 10,396 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना के हालात सुधरने का असर अस्पतालों में नजर आने लगा है। बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल में अब बेड खाली होने लगे हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि सर्वे ग्रामीण इलाकों में घर-घर सर्वे का काम शुरू किया गया है। अब एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट 20 से 30 मिनट में आ रही है। एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन सबका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 80 हजार टेस्ट सरकार द्वारा प्रतिदिन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बचाव के लिए शिशु चिकित्सालयों का सुदृढ़िकरण किया जा रहा है।