राजस्थान : कोरोना के 11967 नए मामले और 53 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोरोना के 11,967 संक्रमित मिलने के साथ ही 53 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक चार लाख 26 हजार 584 संक्रमित मिले हैं। मृतकों की कुल संख्या 3204 हो गई। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 76,641 है। पिछले 24 घंटे में 2408 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। प्रदेश में एक सप्ताह पहले पॉजिटिविटी रेट 6.37 फीसद थी, वह अब बढ़कर 13 फीसद हो गई है। कोरोना से बिगड़ते हालात का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जयपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड राजस्थान मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल के सभी 1200 बेड फुल होने के बाद सोमवार को प्रशासन ने वार्ड के गलियारों में पलंग लगवाए, लेकिन फिर भी संक्रमितों के आने का सिलसिला जारी रहा तो पास के जयपुरिया अस्पताल में भेजा गया, वहां भी शाम तक अस्पताल में एक भी मरीज के भर्ती होने की जगह नहीं बची। यही हालत प्रदेश के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों की है। सरकार द्वारा तय किए गए प्राइवेट अस्पतालों में भी काफी काफी जद्दोजहद के बाद जगह मिल पा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग लगातार बढ़ती जा ही है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि सरकार ने प्रदेश में एक लाख से ज्यादा बेड स्थापित करने की व्यवस्था कर रखी है। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या प्रतिदिन एक लाख से अधिक करने की तैयारी कर रखी है। वर्तमान में 78 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा 12 स्थानों पर दी जा रही है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है। इसकी सप्लाई के लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन की सप्लाई में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। गुजरात में 1200 मैट्रिक टन, वहीं राजस्थान में मात्र 124 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्प्लाई हो रही है। ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई कमी ना हो, इसके लिए 1500 कंडेंसर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ आठ लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा है।

जानें, किस जिले में कोरोना के कितने मामले

प्रदेश में सबसे ज्यादा 2011 मरीज जयपुर, 1641 जोधपुर, 1307 कोटा, 403 अजमेर, 701अलवर, 187 बारां, 101 बाड़मेर, 152 भरतपुर, 550 भीलवाड़ा, 403 बीकानेर, 280 चित्तौड़गढ़, 133 चूरू,187 दौसा, 399 धौलपुर, 243 डूंगरपुर, 142 श्रीगंगानगर, 117 हनुमानगढ़, 123 जालौर, 167 झालावाड़, 150 झुंझुनूं, 129 करौली, 148 नागौर, 183 पाली, 197 प्रतापगढ़, 174 सवाईमाधोपुर, 248 सीकर, 202 सिरोही, 103 टोंक व 702 उदयपुर जिले में मिले हैं। 67 बूंदी व 85 जैसलमेर में मिले हैं। इसी तरह मृतकों में सबसे ज्यादा 13 जोधपुर,11 जयपुर, भरतपुर मेंआठ, उदयपुर में छह, कोटा, झालावाड़, नागौर व पाली में दो-दो व सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा व अजमेर में एक-एक की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *