जयपुर।पिछले दिनों जयपुर की प्रिया सिंह को बॉडी बिल्डिंग में मेडल मिलने और खेल मंत्री द्वारा सम्मानित करने के मामले में विवाद हो गया। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर फर्जी खेल संघों की जांच करने की मांग की है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को सम्मानित किए जाने पर भी आपत्ति उठाई है।एसोसिएशन अध्यक्ष नवीन यादव की ओर से लिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डर घोषित किया गया। ये प्रतियोगिता किसी मान्यता प्राप्त संघ न करके एक पंजाब की स्वयं सेवी संस्था (NGO) ने करवाया है। पिछले कुछ दिनों से माहाैल बनाया जा रहा है कि प्रिया सिंह देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आई है। सरकार के मंत्री ने भी बिना जांच किए उनको सम्मानित कर दिया और आपसे भी मुलाकात करवा दी।जबकि ये प्रतियोगिता न तो किसी मान्यता प्राप्त खेल संघ ने करवाई और न ही किसी राज्य सरकार या खेल विभाग की ओर से है। वहीं प्रिया सिंह को मंत्री सम्मान दे रहे है। इससे उन खिलाड़ियों में भी गहरी निराशा हुई है, जो मान्यता प्राप्त संघो से जुड़कर अपनी तैयारी कर रहे है। ऐसे में एसोसिएशन की ओर से मांग की जाती है कि जितनी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं हो उसकी सरकार पहले अपने स्तर पर जांच करवाए। क्योंकि कई एनजीओ और फर्जी खेल संघ खिलाड़ियों से मोटा पैसा लेकर उन्हें देश-विदेश में मेडल दिलवा रहे है और बाद में राज्य सरकार से आर्थिक मदद की मांग करते है।
Related Posts
जीत और हार खेल का हिस्सा, विद्यार्थी निराश न हो: कुलरिया
श्रीडूंगरगढ़। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आयोजित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर जॉन की अंतर महाविद्यालय…
इस टीम ने जीता अरोड़ा खत्री-मोदी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब…
9 घंटे में 93 किलोमीटर दौड़ गया जितेन्द्र: 100 से 150 लोग मोटरसाइकिल और कार से साथ-साथ चले
जून की गर्मी के बीच 93 किलाेमीटर की दाैड़ पूरी की है अलवर के खेड़ली…
