राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। सोमवार रात गंगानगर, बीकानेर, चूरू जिलों में बूंदाबांदी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण चूरू का न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने बुधवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) जारी की है। इन क्षेत्रों में कल हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में मंगलवार को मौसम की स्थिति देखें तो बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर जिलों में सुबह बादल छाए। बीकानेर, गंगानगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के इस असर के कारण इन जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। चूरू के तापमान में सबसे ज्यादा 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को चूरू में न्यूनतम तापमान 3.4 पर था, जो मंगलवार को बढ़कर 10.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बीकानेर, गंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में भी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नजदीक या उससे ऊपर चला गया।
फतेहपुर में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस
जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में सुबह मौसम साफ रहा और धूप खिली। जयपुर में तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली। सबसे कम तापमान करौली में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं सबसे ठंडा इलाका फतेहपुर में भी मंगलवार को तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।