राजस्थान में शुक्रवार को फिर से बारिश- ओले गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित कई अन्य जिलों में बारिश का यह दौर 21 से शुरु होगा, जो कि 23 जनवरी तक चलने की संभावना है। इसमें 22 जनवरी को जयपुर व चुरू सहित पांच जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। का दौर शुरू होने की संभावना है। प्रदेश में तीन दिन तक बारिश होगी। इसके साथ ही पांच जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई अन्य जिलों में बारिश का यह दौर 21 से शुरु होगा, जो कि 23 जनवरी तक चलने की संभावना है। इसमें 22 जनवरी को जयपुर व चुरू सहित पांच जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 जनवरी से देखने को मिलेगा। इससे गुरुवार को भी जयपुर, दौसा, टोंक, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों व आसपास के क्षेत्र में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

बुधवार को प्रदेश में बढ़ा दिन व रात का तापमान
बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन व रात का तापमान बढ़ा। जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर और दिन का पारा 25 डिग्री से ऊपर चला गया। बाड़मेर में दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं डूंगरपुर में 28 डिग्री, फतेहपुर में 24 डिग्री, जयपुर में 22 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा। इसके बावजूद सर्दी से प्रदेशवासियों को राहत नहीं मिली। जयपुर सहित अन्य जिलों में गुरुवार को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। सूरज की भी बादलों में लुका-छिपी चलती रही।

इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान में 21 व 22 जनवरी को बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है। इनमें 21 जनवरी को मेघगर्जन के साथ सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

22 जनवरी को जयपुर सहित पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
वहीं, 22 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, अलवर व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान में चुरू जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है।