राजस्थान में होली तक हल्की सर्दी का अहसास होता रहेगा। दो दिन पहले बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में चली धूलभरी आंधी, ओले-बारिश के बाद अब 7 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर नया वेदर सिस्टम बन रहा है। इसकी वजह से बीकानेर-कोटा संभाग के जिलों में 7-8 मार्च को मौसम में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 7 मार्च से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होगा। इसके असर से बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और कोटा के संभाग के बारां, झालावाड़ और भीलवाड़ा एरिया में 7 व 8 मार्च को बादल छाने और गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन इलाकों में 30 किलोमीटर स्पीड से आंधी भी चल सकती है।
रबी की फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ी
मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय खेतों में सरसों, चने, गेहूं, जौ की फसल कटी पड़ी है। ऐसे में अगर बारिश, ओले गिरते हैं तो इससे खराब होने की आशंका है। होली के बाद से मंडियों में सरसों, गेहूं की फसल बिक्री के लिए आने लगेंगी।
10 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
राज्य में आज के मौसम की स्थिति देखें तो प्रदेश में सुबह-सुबह जयपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों के ग्रामीण अंचलों में हल्की धुंध रही। ठंडी हवा भी अपना असर दिखा रही थी। हालांकि कुछ देर बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया। जयपुर, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर समेत 10 शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। वहीं, डूंगरपुर, जालौर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, पाली और बारां में कल दिन का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे गर्म दिन कल डूंगरपुर में रहा। यहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।