राजस्थान की सर्दी जहां पिछले कई सालों का रेकाॅर्ड तोड़ रही है, वहीं इस माह रेकाॅर्ड तोड़ बारिश पड़ेगी। जनवरी में संभवतः यह पहला मौका होगा कि जब एक माह के दौरान तीसरी बार बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग की माने तो 21 से 23 जनवरी के बीच तीन संभाग में बारिश की संंभावना जताई जा रही है। इस बार भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। लेकिन ओले पड़ने की स्थिति में कई स्थानों पर फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
इन संंभागों में होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 21 से 23 जनवरी तक बारिश की संभावना है। इस माह में तीसरी बार बारिश होगी। उधर, जयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में बारिश का अलर्ट बताया जा रहा है। यह भी कह जा रहा है कि अभी तक हल्की बारिश के योग बन रहे हैं। लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है कि उस दौरान मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है। इस माह की बारिश प्रदेश के कई शहरों में जनवरी के बारिश के रेकाॅर्ड ध्वस्त कर देगी। वैसे भी इस बार शीतलहर का जोर भी पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा रहा है। अभी भी माना जा रहा है कि अगले तीन दिन तक शीतलहर का जोर रहेगा, ऐसे में कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहने से दिन के समय ठंडक ज्यादा रहेगी।