राहुल गाँधी बिछायेंगे किसान वर्ग के लिए जाजम, 12 व 13 को होगी आधा दर्जन से अधिक सभाएं, पढ़े

बीकानेर। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस राज्य में नए सिरे से अपना प्रभाव ज़माने के लिए राज्य में किसान वर्ग की एक जाति समुदाय को अपने पक्ष में करना कांग्रेस के लिए चुनौती से कम नहीं है। गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 25 प्रतियाशियों में से एक को भी अपनी जीत नसीब नहीं हुयी इस सत्ता की लड़ाई में मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को भी हार का सामना करना पड़ा है। किसानो में केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ उपजे वातावरण से कांग्रेस अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए ताबड़तोड़ प्रयास कर रही है। इन दिनों कांग्रेस के नेताओं का ध्यान किसान वर्ग ही है राज्य में कई जिलों में कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री किसान सभा व रैली का आयोजन कर रहे है। इस उपस्थिति से कांग्रेस के नेताओं में उम्मीदें जगी है। इस चल रहे क्रम में मजबूती के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। राहुल गाँधी 12 व 13 फरवरी को कांग्रेस द्वारा की जा रही रैलीयों व सभाओं में सम्बोधित करेंगे। बीकानेर संभाग के पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़, पदमपुर, जिला श्रीगंगानगर के किसान सभा के लिए प्रभारी मंत्री बी.डी. कल्ला कांग्रेस पार्टी की संभागीय प्रभारी नसीम अख्तर, प्रदेश कांग्रेस के सचिव जियाउर रहमान व राजेन्द्र मुण्ड कार्यक्रम स्थल की कमान संभालेंगे। डाॅ कल्ला, नसीम, जिया उर रहमान सचिव फूल सिंह ओला, पदमपुर में आयोजित होने वाली किसान सभा स्थल पर मौजूद रहेंगे। राहुल गाँधी के इन कार्यक्रमों को लेकर युथ कांग्रेस ने भी अपने पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। पीलीबंगा में राकेश मीणा, संजीता सिंह, गौरव श्रीमाली, अशोक कुलरिया, अरुण व्यास, अजित बेनीवाल, बलवीर थोरी, भरत चौधरी, नवीन कुमार, तेज़ प्रताप सिंह, विकास यादव व किशनगढ़, रूपनगढ़, अजमेर, पर्वतसर, मकराना, नागौर के लिए विजय सिंह राजू, अमरदीन फ़क़ीर, सतवीर अलोरिया, यशवीर सोरा, आशीष चौधरी, अजय कुमार जैन, अरबाब खान, भरत चौधरी, चेतन मेघवाल, गौरव सैनी, सुमन बानो, तेजकरण चौधरी को लगाया गया है। अजमेर के किशनगढ़ कार्यक्रम स्थल की देखभाल प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, रघु शर्मा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरी मोहन शर्मा, प्रदेश कोंग्रेस के महासचिव हाकम अली, सचिव देशराज मीणा व पूर्व सचिव मोहन डागर होंगे । अजमेर के सुरसुरा व रूपनगढ़ कार्यक्रम स्थल के लिए भी लालचंद कटारिया, रघु शर्मा, हरी मोहन शर्मा, हाकम अली,प्रदेश कांग्रेस कमेटि के उपाध्यक्ष रामलाल जाट, महेंद्र सिंह गुजर, राजेंद्र यादव को कार्यभार सौंपा है। नागौर के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी के साथ हरिमोहन शर्मा, गजेंद्र सांखला, ललित यादव, को पर्वतसर और मकराना की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *