बीकानेर। हर दो वर्षो में होने वाले पुष्करणा समाज के सावे, सामूहिक विवाह की तिथि का निर्धारण दशहरे के दिन हो गया था । सावा तिथि निर्धारण के बाद द्वितीय चरण धनतेरस के दिन किया गया, इस संदर्भ में आज किकाणी – लालाणी व्यास पंचांे ने किकाणी लालाणी चौक से शोभा यात्रा निकाली गयी जो मानेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी राज परिवार की ओर से बीकानेर पुर्व की विधायक सुश्री सि़द्धी कुमारी रही, सर्व प्रथम सिद्धी कुमारी ने द्वीप जला कर कार्यक्रम शुरू किया, सिद्धी कुमारी ने कहा कि पुष्करणा सावे मे विवाह होने वाली कन्याआंे की शादी है उनके अखण्ड सौभाग्य की कामनां गढ़ गणेश से करती हॅू और व्यास पंचो का आभार प्रकट करते हुए कहा की आप सब ने इतने वर्षाे के बाद भी यह परम्परा कायम है और इसी तरह यह कायम रहे, इस अवसर पर किकाणी लालाणी पंचों ने सिद्धी कुमारी को सॉल प्रतीक चिन्ह् देकर आभार व्यक्त किया और कहा की राज परिवार अपना पुष्करणाआंे के यह स्नेह ऐसे ही बरकरार रखे।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन पं. ब्रजेश्वर लाल व्यास ने किया, पं. व्यास ने पुष्करणा सावे की महत्वता के बारे मे भी जानकारी दी। कार्यक्रम की सयुंक्त अध्यक्षता भवानी शंकर व्यास ‘मन्नू काका‘ एवं बद्रीदास व्यास ने की, कार्यक्रम मे राजमाता से मिला स्वीकृति पत्र का वाचन शिव कुमारी व्यास ने किया। कार्यक्रम में पंच नारायण दास व्यास, पं. ब्रजेश्वर लाल व्यास, बीकानेर पश्चिम विधायक गोपाल जोशी, शिवकुमार व्यास, गोपाल व्यास, मनमोहन व्यास, एड. ओम आचार्य, विजय आचार्य, दिलीप जोशी, शंकर पुरोहित, आंेकार हर्ष, जुगल किशोर औझा ‘पुजारी बाबा‘, नरेन्द्र आचार्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।