पुष्करणा महिला मंडल की आज नव वर्ष की के पावन पर्व पर महिलाओं के गणगौर के पावन पर्व की शुरुआत पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया मण्डल की प्रवक्ता सुमन ओझा ने बताया कि गणगौर के मेले पर गणगोर उत्सव का आयोजन इस बार मंडल द्वारा वह्र्द रुप से 20 अप्रैल 2019 को निश्चित किया हैं ।इसके लिए इस अवसर को एक विशेष रूप से यादगार बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
मंडल की अध्यक्षा अर्चना थानवी ने बताया कि इस अवसर पर गणगौर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा साथ ही गणगौर के पावन पर्व को गणगौरमयी बनाने के लिए गणगौर गीतों की भी प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों के द्वारा की जाएगी।
प्रतियोगिता के प्रभारियों की विभिन्न प्रतियोगिता सुपुर्द की गई हैं। पहली प्रतियोगिता प्रभारी शारदा पुरोहित ने बताया कि इसमें गणगौर क्वीन होंगी जिसमे सभी महिलाएं गणगौर बन कर आएगी जो सबसे सुंदर होगी उसे सम्मानित किया जाएगा।
दूसरी प्रतियोगिता प्रभारी डॉ विजयलक्ष्मी ने कहा कि इसमें गणगौर सज्जा होगी जिसमें सब अपनी अपनी गणगौर को सजा कर लाएंगे जो गणगौर सबसे सुंदर सजी हुई होगी उसे सम्मानित किया जाएगा।
तीसरी प्रतियोगिता प्रभारी मीनाक्षी हर्ष ने बताया कि इसमें गणगौर क्विज का आयोजन किया जाएगा जो सबसे सही और सबसे ज्यादा जबाब देगा उसे सम्मानित किया जाएगा। मण्डल की सदस्य डॉ बसन्ती हर्ष ने बताया कि इनसब के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा सब गणगौर का प्रसाद लेकर जायेगे।
कार्यक्रम में वरुणा पुरोहित , सीमा पुरोहित, अर्चना आर थानवी , सीमा थानवी तथा कृष्णा थानवी सहित मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थे।