पुरोहित बीकानेर पश्चिम विधानसभा युवा अध्यक्ष नियुक्त

बीकानेर। आम आदमी पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी का विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा और बीकानेर पश्चिम विधानसभा प्रभारी पूनमचंद पुरोहित ने की। सर्वसमति और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विपिन पुरोहित को बीकानेर पश्चिम विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति प्रकट की। विपिन पुरोहित ने प्रदेश एवं बीकानेर कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई हैं मैं उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरूंगा।
पार्टी के विधि सलाहकार एडवोकेट गोपाल पुरोहित ने पार्टी के इस निर्णय पर राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का युवाओं को अवसर प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि इससे युवावर्ग में काफी उत्साहवर्धन होगा और ज्यादा से ज्यादा युवावर्ग पार्टी से जुडेंगे। कार्यक्रम में पुनित ढाल, दिनेश लखोटिया, एड. सूरज स्वामी, एड. मुराद अली,मूलचंद बोहरा, गिरीराज पुरोहित,जाकिर हुसैन,दिनेश धवल,जीतु भार्गव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *