पुनम कुलरिया युवा उधमी अवार्ड से सम्मानित

बीकानेर। मरुभूमि राजस्थान के बीकानेर जिले से निकलकर पूरे भारत वर्ष में अपने व्यवसाय का परचम लहराने वाले बीएनपी इंटीरियर के मालिक पुनम कुलरिया को जी न्यूज़ राजस्थान ने युवा उधमी अवार्ड से सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा एवं जलदाय विभाग मंत्री डा.बीडी कल्ला, राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ओर जी मीडिया के सीईओ पुरूसोत्तम वैष्णव ने पुनम कुलरिया को युवा उधमी अवार्ड से नवाज़ा। अवार्ड प्राप्त करने के लिए बीएनपी इंटीरियर के सीईओ अमित बाब्रेकर पहुँचे । पुनम कुलरिया ने कम आयु में ही फ़र्निचर इंटीरियर जगत मे अपना परचम लहराया हैं । पुनम कुलरिया महान गौ सेवी संत श्री दुलाराम कुलरिया के सुपुत्र हैं जो सामाजिक क्रियाकलापो , गौ सेवा व राष्ट्र की सेवा मे हमेशा अग्रसर रहते हैं । संत श्री के तीनो सुपुत्र भँवर कुलरिया नरसी कुलरिया पुनम कुलरिया पूरे भारत में दानदाता बनकर अपनी अनूठी मिशाल क़ायम की हैं कार्यक्रम के दौरान पूनम कुलरिया ओर उनके परिवार के समाज ओर देश के लिए दिए गए योगदान पर एक प्रोफ़ाइल विडीओ क्लिप भी दिखाई गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *