प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाईस कर नीचे उतारा
जलदाय विभाग के 5 दिन में समस्या के समाधान के लिखित आश्वाशन के बाद ग्रामीण उतरे टंकी से,
कार्यवाहक एसडीएम हनुमानसिंह देवल,सीआई विकास बिश्नोई मौके पर रहे मौजूद,

बीकानेर, श्रीकोलायत। (धर्मेश पुष्करणा)। भीषण गर्मी से पेयलज की समस्या दिनबदिन विकराल रूप ले रही है! कोलायत के निकटवर्ती गांव कोटडी में सोमवार को पानी की समस्या से परेशान होकर ग्रामीण टंकी पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत की कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांग को लेकर अड़े रहे और बड़ी संख्या में ग्रामीण नीचे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

https://youtu.be/DO8L0iBmQZY

अधिकारियों ने समझाइस करने के बाद लोगों को ऊपर से उतारा!राजस्व तहसीलदार हनुमान सिंह देवल व सीआई विकास बिश्नोई मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाश। जलदाय विभाग के अधिकारी को भी सूचना देने बाद एईएन कैलाश वर्मा आए और लोगो को लिखित आश्वासन दिया कि सोमवार से ही काम शुरू कर 24 जुलाई तक काम पूरा कर पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। तब जाकर लोगो का गुस्सा शांत हुआ और लोग इस आश्वासन के बाद मान गए।इस दौरान ग्रामीण नारायण सिंह, प्रशांतसिंह, किशन सैन, कालूराम मेघवाल,जितेंद्र मेघवाल पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध किया था,