बीकानेर। वैसे तो अनेक शैक्षणिक संस्थाएं है जो बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले होनहारों का सम्मान कर उनकी प्रतिभाओं को एक मंच देती है। किन्तु वे संस्थाएं दसवी व बारहवीं के मेधावियों का सम्मान करती है। परन्तु जेएनवी कॉलोनी स्थित फ्यूचर सीरीज संस्थान एक ऐसी संस्था है,जो पांचवी और आठवीं के नौनिहालों का सम्मान कर उनकी प्रतिभाओं का तरासने का काम कर रही है।

संस्थान पांचवी व आठवीं बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान 11 अगस्त को करने जा रही है। संचालक मदन स्वामी ने बताया कि रवीन्द्र रंगमंच में प्रात: 9.30 से होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर के करीब पांच सौ बच्चों का सम्मान किया जायेगा। जिसके लिये आवेदन 9 अगस्त तक लिए जाएंगे। स्वामी ने बताया कि इन दोनों ही कक्षाओं में 90 प्रतिशत से उपर या ए,ए प्लस ग्रेड प्राप्त होनहारों को सम्मानित किया जायेगा। संस्थान ऐसे दिव्यांग बच्चों जिन्होंने इन कक्षाओं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। उनकों भी सम्मान देगा।


समारोह में इनका रहेगा आतिथ्य
संचालक मदन स्वामी ने बताया कि समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,विशिष्ट अतिथि संवित सोमगिरी महाराज उपस्थित रहेंगे।

इनके अलावा माध्यामिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल,पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा,स्वामी समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा शांति देवी रामावत,जिलाध्यक्ष गोपाल दास स्वामी,डॉ घनश्याम स्वामी,डॉ धर्मचंद स्वामी,सहायक वन संरक्षक प्रदीप कुमार,डूंगर कॉलेज के व्याख्याता श्याम सुंदर ज्याणी,समाजसेवी ख्यालीदास स्वामी,केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर अंकेक्षण आयुक्तालय जयपुर के इस्पेक्टर विनोद कुमार स्वामी,लूणकरणसर सरपंच रफीक मालावत,सहजरासर सरपंच नत्थीराम सींवर व शिक्षाविद् भैराराम गोदारा भी समारोह में बतौर अतिथि शिकरत करेंगे।