बीकानेर। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।
जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बताया कि बाल अधिकार सप्ताह के तहत 16 नवंबर को आईसीपीएस कार्यालय में बाल श्रम व बाल नशा मुक्ति विषय पर गोष्ठी का आयोजन व राजकीय गृह में बच्चों द्वारा पौधारोपण एवं किचन गार्डन का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार 17 नवंबर को चयनित पोषक बच्चों एवं माता पिता के साथ सम्मेलन का आयोजन व बाल संरक्षण पर स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ कार्यशाला का आयोजन तथा राजकीय गृहों में आवासित बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को बाल संरक्षण विषयों पर थानों में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन के लिए वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन तथा राजकीय गृहों में साज-सज्जा गतिविधियों व बाल समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बाल अधिकार सप्ताह के तहत 19 नवंबर को बाल लैंगिक हिंसा के विरुद्ध शपथ तथा 20 नवंबर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन व समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में राजकीय गृहों में विशेष भोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।