लूणकरणसर। कालू रोड पर स्थित भ्रमण चिकित्सालय परिसर में गंदगी का आलम काफी समय से इस कदर पसरा है कि वहां से गुजरना भी दुभर हो गया है।एक ओर तो कोरोना जैसी महामारी की वजह से पूरे देश में हा-हा कार मचा हुआ है पूरे देश को लोक-डाउन कर रखा है। वही भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भरपूर प्रचार-प्रसार भी किया गया। उसके बावजूद आमजन के स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।
यह लूणकरणसर के सागर होटल के सामने व कालू रोड पर लगी फल-सब्जियों की रेहड़ियों के पीछे बंद पड़े भ्रमण चिकित्सालय के परिसर में देखने को मिला है। जहां फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा फल-सब्जियों के कचरे को परिसर मे डालने व कालू रोड़ नाली से गंदे पानी के परिसर में इकट्ठे रहने की वजह से हर समय सड़ांध मारता है। परिसर में फेली गंदगी की वजह से यहां मच्छर-मक्खियां पनपती है और वही मक्खियां आस-पास के घरों व फल-सब्जी, चाय आदि की रेहड़ियों पर मंडराती रहती हैं जिससे आमजन में संक्रमण फैलने का खतरा मंडराता है। इस और ना ही ग्राम पंचायत लूणकरणसर का ध्यान है और ना ही स्वास्थ्य विभाग का,जहां एक और लॉक-डाउन के नियमों की पालना व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को लेकर आला प्रशासनिक अधिकारी आमजन से अपील करते नजर आ रहे है वही इस गंदगी भरे परिसर कि और किसी का ध्यान नहीं है जिसकी वजह से आमजन में बीमारी फैलने का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।