बारहगुवाड़ में हो रही रम्मतों की तैयारियां

यहां गूंजेंगे सामाजिक व राजनैतिक घटनाक्रम पर आधारित ख्याल

बीकानेर। शहर में हो रहे रम्मतों के अभ्यास में बीकानेर के बारहगुवाड़ चौक की स्वागमेरी की रम्मत के ख्याल की पहंचान जंग जाहीर है स्वागमेरी रम्मत के प्रमुख (जुगलकिशोर औझा) पूजारी बाबा नाम से ख्याति प्राप्त के सानिध्य में होने वाली इस रम्मत के कलाकारों में पार्षद दुर्गादास छंगाणी, जुनी महाराज, मुन्ना महाराज, गोपाल औझा, नारायण दास औझा एवं स्वाग के पात्र नमामीशंकर औझा, बंशीधर, आर.के. सुरदासाणी, विजय कुमार, उमाशंकर औझा, गणेश, शिवदत्त, नलवकिशोर, काच्छया महाराज, भरतभुषण, आनन्द औझा, भागी, महेन्द्र, रामकुमार, दाउलाल, भोली, मीनू, चौरसा वही मेरी का रोल निभाने शशीकला, उमादेवी, पप्पी, विजय कुमार हर्ष, राम रंगा अपनी अदाकारी के साथ अभ्यास में जुटे है। नगांडों पर दामोदर दास व अभिषेक छंगाणी भी जोर-शोर से ताल से ताल मिला रहे है।

इसी तरह बारहगुवाड़ चौक में आयोजित होने वाली नोटंकी सहजादी रम्मत का पूर्वाभ्यास नत्थूसर गेट के अन्दर भैरूमन्दिर में चल रहा है। यहां बृजकिशोर छंगाणी गणेश की अदा में तो सहजादा के लिए लक्ष्मीनारायण जोशी, राजा के रोल में श्यामलाल जोशी, भोजाई का किरदार निभायेगे श्रीवर्धन जोशी, नोटंकी सहजादी विनायक किराडू, कोतवाल के रूप में उमेश कुमार जोशी एवं पियानो बजाने के उस्ताद नारायण रंगा व नगाड़ा बजाने में अपनी अटूट पहचान बनाने के लिए गजानन्द बिस्सा टीम के साथ रम्मत के गीतों की तैयारी में जुटे है।


बीकानेर में होने वाली रम्मतों के ख्याल की गूंज कोलकाता, मुंबई, रायपुर तक है इसका असर इन शहरों में बसे बीकानेर के प्रवासियों में अपना स्थान बना रखा है। इन ख्यालों में सामाजिक व राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर तैयार किये जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *