प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या

बीकानेर।जिले में आये दिन मर्डर की घटनाएं घटित हो रही है पिछले एक महिने में ये दूसरी घटना है जब मर्डर की घटना घटित हुई इससे पहले लूणकरनस में एक महिला को मौत के घाट उतरा दिया था उसके बाद अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हुई। शनिवार रात्रि को फिर घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है इसमें प्रेस-प्रसंग के चलते युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात बीती रात्रि की दस बजे के आस-पास की है। इस संबंध में मृतक के भाई जेल रोड़ गुजरों का मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पुत्र मदनलाल तंवर माली ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मृतक के भाई मनोज कुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई गोगागेट स्थित माली समाज भवन के सामने ओमप्रकाश जीनगर की दुकान में काम करता था। लेकिन अब करीबन एक साल से वो अपना खुद का काम कर रहा था। बीती रात्रि को दस बजे मनोज कुमार के फोन पर वासुदेव नामक लड़के को फोन आया और बोला कि ओमप्रकाश व लालचंद के बीच झगड़ा हो गया है और उसको चाकू लग गया है। जिसमें लालचंद गंभीर घायल हो गया है और अनिल व चोरूलाल घायल लालचदं को पीबीएम स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर गये है। इलाज के दौरान लालचंद की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनसार प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *