जयपुर। मानसून को आने में अभी तीन हफ्ते से ज्यादा का समय बचा है, पर प्री मानसून से प्रदेश के अधिकांश हिस्से तरबतर हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह हिल स्टेशन माउंट आबू की नक्की झील व आसपास के एरिया में बादलों की आवाजाही रही।
अच्छी बारिश के भी आसार
मौसम विभाग ने आज और कल पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, बीकानेर क्षेत्र में तेज आंधी चलने के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं आज और शनिवार को पूर्वी राजस्थान के हाड़ौती व मेवाड़ बेल्ट के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानी और जयपुर मौसम विभाग के ने बताया कि राज्य में अब प्री-मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। पश्चिमी राजस्थान में दो दिन आज और 5 जून को तेज धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। इसकी गति लगभग 40-50KM प्रतिघंटा तक रह सकती है। इसके साथ ही आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में भी बादल छाने, तेज हवा चलने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। 6 जून से प्रदेश में मौसम साफ होगा और एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।