अजमेर, 14 मई को दूसरी पारी में राजस्थान में आयोजित हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा कैंसिल कर दी गई। अब यह परीक्षा आगामी 22 जून को कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर अजमेर एसपी ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था और कड़ी सुरक्षा रखने के निर्देश दिए हैं। अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को पूर्व में कैंसिल कर दिया गया। कैंसिल की गई परीक्षा आगामी 22 जून को प्रस्तावित है। एसपी शर्मा ने बताया कि अजमेर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनके द्वारा गुरुवार अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी आयोजित हो रही परीक्षा में अजमेर में तकरीबन 10 हजार के आसपास परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। इसे लेकर परीक्षार्थियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है।

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद कैंसिल की गई। हालांकि राजस्थान सरकार की ओर से कैंसिल की गई परीक्षा आगामी 22 तारीख को प्रस्तावित है। दूसरी बार आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर अजमेर में जिला पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर भी कड़ी सुरक्षा की गई है। इसके साथ ही अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है। जिससे कि इस बार परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हो सके।