बीकानेर। उत्सवधर्मी शहर बीकानेर अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपराओं के चलते देश विदेश में अपनी अलग पहचान रखता है। धर्म नगरी बीकानेर में हर त्यौहार और परंपराओं का पूरे उत्साह के साथ निर्वहन किया जाता है इसी कड़ी में इन दिनों शहर में चल रहे गणगौर पर्व के दौरान स्थानीय धरणीधर मैदान में “”खेलन दो गणगौर 2022″” दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन होगा। आपणी हथाई और अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन में 2 दिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 31 मार्च से शुरू हो रहे इस महोत्सव के पहले दिन दातनिया कंपटीशन और गणगौर साज-सज्जा प्रतियोगिता होगी वहीं दूसरे दिन गणगौर वाक और गणगौर गीत गायन होगा।आज बीकानेर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। आज पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला, समाजसेवी राजेश चुरा, भाजपा नेता एवं समाजसेवी महावीरा रांका, कांग्रेस नेता आनंद जोशी, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय कुल सचिव यशपाल आहूजा और उप कुलसचिव बिट्ठल बिस्सा महर्षि एकेडमी के निदेशक राहुल किराडू, व्यवसायी गौतम सेठिया और समाजसेवी दुर्गा शंकर आचार्य सहित कई गणमान्य लोगों के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। गणगौर महोत्सव में होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है इसके लिए नीचे दिए लिंक के जरिए आवेदन किया जा सकता है।