बीकानेर। जिले में जहां पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लाकडाउन को सफल बनाने के लिए पूरजोर प्रयास किए जा रहे है। लेकिन ऐसे में नशे के सौदागरों द्वारा इनके समस्त प्रयासों पर पानी फेरा जा रहा है। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लाकडाउन के बाद भी शराब ब्लैक में बेचने की सूचना के बाद शनिवार सुबह शराब ठेकों का स्टिंग आपरेशन किया एवं इस दौरान सेरूणा ठेके पर सरेआम शराब बेचना रिकार्ड भी किया है। ठेका खुला होने एवं शराब ब्लैक में बेचने की जब शेरूणा थानाधिकारी गुलामनबी को दी तो थानाधिकारी मय जाब्ता तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा शराब बेच रहे दो लोगों को राऊंउअप करते हुए ठेके के ताले लगवाएं। गुलाम नबी की सक्रियता के बाद क्षेत्र में थानाधिकारी की प्रशंसा हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार दिन में एवं रात को पुलिस की गश्त अधिक बढ़ जाने के कारण अलसुबह ही अपने ठेकों पर शराब की ब्लैक कर रहे है तो शनिवार सुबह सुबह की यह स्टिंग किया है। विदित रहे कि कोरोना की गंभीरता को सबसे अधिक हल्के में लेकर लाकडाउन का सर्वाधिक उल्लंघन शराब एवं गुटके की लत वाले लोग ही कर रहे है। शराब एवं गुटके की तलाश में ये लोग हर दिशा में घूम रहे है एवं लाकडाउन को धता बता रहे है। ऐसे में कई दुकानदार जहां राशन के नाम पर गुटके बेच रहे है वहीं कई शराब ठेकेदार भी अवैध रूप से ठेका खोल कर महंगी दरों पर शराब की ब्लैक कर रहे है। गुंसाईसर बडा, शेरूणा व लखासर के ठेकों पर स्टिंग किया। गांव गुंसाईसर बडा एवं लखासर ठेका तो बंद मिला हालांकी यहां ग्रामीणों ने छिप छिप कर शराब बेचने की बात भी कही है। लेकिन गांव शेरूणा में तो ठेका पूर्णतया खुला मिला एवं धल्लडे से शराब की ब्लैक में बेची गई।