पुलिस लाइन चौराहा: टैक्सी चालक से मारपीट का मामला दर्ज

बीकानेर। शहर में 19 नवंबर को पुलिस लाइन चौराहा के पास टैक्सी चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती निवासी साजिद अली ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

घटना का विवरण:

परिवादी साजिद अली ने अपनी शिकायत में बताया कि शाम करीब पांच बजे वह अपनी सवारी टैक्सी लेकर रोशनी घर चौराहा से पुलिस लाइन चौराहा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति, नासिर रंगरेज और राधेश्याम, आठ-दस अन्य लोगों के साथ आए। इन लोगों ने उसकी टैक्सी रोककर उसके साथ मारपीट की।

मोटरसाइकिल को भी पहुंचाया नुकसान:

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने पास खड़ी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।

पुलिस कार्रवाई:

सदर थाना पुलिस ने साजिद अली की शिकायत के आधार पर नासिर रंगरेज, राधेश्याम और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

यह घटना बीकानेर में बढ़ती सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति चिंता बढ़ा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *