पुलिस ने सट्टा लगाते दो जनों को दबोचा

बीकानेर।इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के मैच पर सट्टा लगाते हुए जयपुर पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 26 मोबाइल, एक डोंगल, लैपटॉप व एक बड़ी लाइन की पेटी बरामद की है। इनके पास से डायरी में 10 लाख का हिसाब मिला है।डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि विकास शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी गंगाशहर रोड कोटगेट, बीकानेर व आशीष मारू पुत्र सुभाष मारू निवासी मोहता चौक नाइयों की गली बीकानेर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सोढ़ाला पुलिस को सूचना मिली कि इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के मैच पर शिव कालोनी रामनगर सोडाला में सट्?टा खेला जा रहा है। एसीपी भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में थानाधिकारी सतपाल सिंह ने पहुंच कर कार्रवाई की। सोडाला पुलिस जैसे ही मकान पर पहुंची तो एक कमरे में लाइव मैच चल रहा था। सामने एक बड़ी लाइन की पेटी रखी थी। मोबाइल से मैच पर आशीष व विकास दोनों भाव लेकर सट्?टा लगा रहे थे। एक अटैची पर 22 मोबाइल की पैड वाले लगे हुए थे। लकड़ी की एक अलग से पेटी बनाई जाती है। यह बड़ी लाइन होती है। ऑनलाइन व टीवी पर मैच देखकर इसी से सटोरिए फोन पर भाव लेकर आगे सट्टा लगाते है। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *